SBI बैंक में बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट कैसे खोलें 18 साल से कम उम्र है SBI Bank Account open Without Pan Card

बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट कैसे खोलें 18 साल से कम उम्र है Without Pan Card Bank Account Open Online.

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते है और आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आज की इस पोस्ट में आपको हम बताने बालें है कैसे आप बिना पैन कार्ड के अपना अकाउंट खोल सकते है

SBI बैंक की तरफ से 18 साल से कम के बच्चो के लिए खाते

SBI की तरफ से बच्चो के लिए दो प्रकार के सेविंग खाते ऑफर किये जाते है (1) पहला कदम सेविंग अकाउंट (2) पहली उड़ान सेविंग अकाउंट इन अकाउंट को Minor Account कहा जाता है

किसी भी उम्र का बयस्क यह खाता खुलवा सकता है यह खाता माता पिता / अभिभाबक के संयक्त रूप से अथवा एकल रूप से खोला जा सकता है इस खाते पर 10 पेज का चेक बुक उपलब्ध कराया जायेगा बच्चे के नाम से जारी करके अभिभावक को दिया जायेगा इस खाते पर फोटो लगा डेबिट कार्ड भी जारी किया जायेगा जिसके जरिये 5000 रूपए तक का लेनदेन किया जा सकता है

SBI Minor अकाउंट की विशेषताएं

  1. कोई मिनिमम राशि नहीं रखनी होती है ये अकाउंट जीरो बेलैंस होते है
  2. चेक बुक सुविधा उपलब्ध है
  3. मोबाईल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है
  4. डेबिट कार्ड सुविधा उपलब्ध है
  5. ब्रांच में पैसे की जमा निकासी सुविधा उपलब्ध है

SBI बैंक में बिना पैन कार्ड के खाता खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है

  1. बच्चे का आधार कार्ड
  2. माता पिता / अभिभाबक के KYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक
  3. बच्चे के 2 पासपोर्ट साइज फोटो

SBI बैंक में बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोलें

SBI बैंक में बिना पैन कार्ड के खाता खुलबाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आस पास के किसी भी ब्रांच में जाना है अपने साथ में अपने बच्चे को ले जाना है जिसका अकाउंट ओपन होना है साथ में ऊपर बताये हुए सभी kyc डॉक्यूमेंट भी ले जाना है ब्रांच में के आप बड़ी आसानी से बिना पैन कार्ड के Minor अकाउंट ओपन करा सकते है ध्यान रहे इस एकाउंट में लें दें की सीमा कम होती है क्यू की बिना पैन कार्ड के खोले जाते है इस लिए

Leave a Comment