SBI बैंक में अकाउंट स्थाई बंद कैसे करें How To Close SBI Savings Accounts Online And Offline ?

नमस्ते अगर आप SBI बैंक में आपने कोई सेविंग या करंट अकाउंट स्थाई बंद करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको SBI बैंक में खाता बंद करने का तरीका बताने बालें है

SBI बैंक में अकाउंट बंद करने के कारण

  1. ब्रांच में कर्मचार्यो का व्यौहार सही न होना
  2. ब्रांच में समय पर कार्य न होना
  3. ग्राहक सेवा से असंतुस्ट
  4. ज्यादा बैंको में अकाउंट होना
  5. ब्रांच का दुरी ज्यादा होना
  6. आपने व्यक्तिगत कारण

SBI बैंक में अकाउंट बंद करने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान रखें

  1. अकाउंट चालू होना चाहिए
  2. अकाउंट में माइनस बैलेंस नहीं होना चाहिए
  3. अकाउंट में होल्ड नहीं लगा होना चाहिए
  4. अगर कही EMI कट रहा है तो EMI के लिए कोई दूसरा अकाउंट जोड़ देना चाहिए
  5. अगर किसी को SBI अकाउंट का चेक दिया है तो उसको क्लियर हो जाने दीजिये

SBI बैंक में अकाउंट बंद करने के लिए डाक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. अकाउंट क्लोज़र फॉर्म
  4. अकाउंट क्लोज़र एप्लीकेशन

SBI अकाउंट क्लोज़र फॉर्म डावनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

SBI अकाउंट क्लोज़र चार्ज / शुल्क

एसबीआई में बचत खाता बंद कराने के लिए शुल्क की जानकारी

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में बचत खाता बंद कराने पर, 14 दिनों के अंदर या एक साल के बाद कोई चार्ज नहीं लगता.
  • अगर आप अपना खाता 14 दिनों के अंदर बंद करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगता फ्री में बैंक आपका खाता बंद कर देगा
  • अगर आप अपना खाता एक साल के बाद बंद करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगता.
  • 14 दिनों के बाद लेकिन एक साल के अंदर खाता बंद कराने पर 500 रुपये और जीएसटी का चार्ज लगता है

SBI बैंक में अकाउंट बंद कराने का तरीका

SBI बैंक में आप इसी तरीके से अपना कोई भी अकाउंट बंद कर सकते है सबसे पहले आपको आपकी SBI बैंक की होम ब्रांच में जाना है साथ में आधार कार्ड पैन कार्ड और ब्रांच मेनेजर को एक खाता बंद करने का आवेदन लिख कर ले जाना है साथ में अकाउंट बंद करने का फॉर्म भी भरना पड़ेगा ये फॉर्म आपको आपकी ब्रांच में ही मिल जायेगा अकाउंट क्लोज़र फॉर्म को अच्छे तरीके से भरना है अगर आपके SBI अकाउंट में कुछ पैसा है तो आपको आपके अकाउंट क्लोज़र फॉर्म में अपने किसी दूसरे बैंक अकाउंट की जानकारी भरना है जिसे आपका पैसा अकाउंट बंद होने के बाद उस अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सके अगर रकम छोटी है तो नगद मिल जाती है ज्यादा पैसा होने पर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है अकाउंट क्लोज़र फॉर्म में आपको अकाउंट बंद करने का एक कारण भी बताना होगा अब आपको ये सारे डॉक्यूमेंट बैंक में जमा कर देना है और अकाउंट बंद करने का अनुरोध लगा देना है इसके बाद 7 कार्य दिवसों में भीतर आपका खाता स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएग

Not – कभी कभी अकाउंट को बंद के साथ ही बैंक से मिले डॉक्यूमेंट भी जमा करतने होते है जैसे डेबिट कार्ड पासबुक चेकबुक तो अकाउंट बंद करते समय ये डॉक्यूमेंट भी आपको आपने साथ ले जाना है

    Leave a Comment