Kredit.Pe SBM बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है बिना इनकम प्रूफ के कैसे बनाएं घर बैठे

Kredit.Pe SBM बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है बिना इनकम प्रूफ के कैसे बनाएं

Kredit.Pe SBM bank क्रेडिट कार्ड क्या है

Kredit.Pe SBM bank क्रेडिट कार्ड एक Secured Credit Card है इस क्रेडिट कार्ड को SBM बैंक जारी करता है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए SBM बैंक में एक Fixed deposit करना होगा SBM बैंक इस क्रेडिट कार्ड को Rupay नेटवर्क पर जारी करता है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को UPI से भी लिंक कर सकते है और UPI पेमेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है ये एक Secured Credit Card है तो आपको बिना किसी इनकम प्रूफ और बिना क्रेडिट स्कोर के बड़ी आसानी से मिल सकता है इस क्रेडिट कार्ड पर आपको काफी अच्छा कैशबैक भी दिया जाता है और इस क्रेडिट कार्ड से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है Kredit.Pe क्रेडिट कार्ड (Life Time Free) है इस क्रेडिट कार्ड को बनाने का तरीका 100% डिजिटल है आप घर बैठे ही इस कार्ड को बना सकते है

SBM Kredit.Pe क्रेडिट कार्ड पर कितना कैशबैक मिलता है

UPI Payments2% Cashback Unlimited
Offline Payments 3% Cashback Unlimited
Online Payments 1% Cashback Unlimited

Kredit.Pe SBM बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितने रूपए का FD करना पड़ेगा

इस क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए आपको कम से किम 2000 रूपए का FD करना होगा आपके FD का 90% क्रेडिट लिमिट SBM बैंक की तरफ से जारी किया जाता है तो आपको जितना अधिक क्रेडिट लिमिट चाहिए उतना अधिक अमाउंट का FD करना होगा आपका FD SBM बैंक में होता है SBM बैंक में DICGC के तहत आपका 5 लाख रूपए 100% सुरक्षित होता है आपका FD 390 दिन के लिए जारी किया जाता है आप बैंक से संपर्क करके 390 दिन से पहले भी अपनी FD को बंद करा सकते है SBM बैंक आपके FD पर 6.5% p.a ब्याज भी देता है

Kredit.Pe SBM बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

सबसे पहले आपको Kredit.Pe ऐप को डावनलोड करना है Kredit.Pe डावनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें Kredit.Pe ऐप के अन्दर आपको SBM KreditPe क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है अगर आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई समस्या आती है तो आप यहाँ पर क्लिक करने एक वीडियो देख सकते है

Kredit.Pe क्रेडिट कार्ड का KYC कैसे करें

इस कार्ड का KYC आपको वीडियो kyc के माध्यम से करना होता है कार्ड अप्लाई होने के लास्ट प्रोसेस में SBM बैंक से एक अधिकारी आपके साथ वीडियो कॉल पर जुड़ते है और आपकी kyc करते है वीडियो kyc में आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होता है सिंगनेचर करके दिखाने होते है ध्यान दे वीडियो kyc करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है

  1. कोई दूसरा व्यक्ति आपकी सहायता न करें
  2. आप अच्छी लाइट में बैठे हो
  3. आपके फ़ोन में कैमरा होना चाहिए
  4. जो जानकारी आपने कार्ड अप्लाई करते समय दी है वही जानकारी वीडियो kyc करते समय बताएं
  5. आपके क्षेत्र में नेटवर्क अच्छा होना चाहिए

Not – अगर आपने पहले कभी SBM बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया है और आपका वीडियो kyc हुआ था तो आपको KreditPe क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए वीडियो kyc नहीं करना पड़ेगा सीधा आपका कार्ड जारी कर दिया जायेगा

वीडियो kyc अप्प्रूव होने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड SBM बैंक 48 घंटे के अन्दर जारी कर देता है आप वर्चुअल क्रेडिट कार्ड KreditPe ऐप में देख सकते है और आपने क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है फिज़िकल क्रेडिट कार्ड 7 कार्य दिवसों में आपके पते पर प्राप्त हो जाता है लेकिन ध्यान रहे फिज़िकल क्रेडिट कार्ड 5000 रूपए से अधिक की FD करने पर दिया जाता है अगर आप 5000 रूपए से कम की FD करते है तो आपको केबल वर्चुअल क्रेडिट कार्ड KreditPe ऐप में मिलेगा जिसको आप ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है

Kredit.Pe क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट स्कोर बढ़ता है क्या

जी हाँ इस क्रेडिट कार्ड से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है आपको ध्यान रखना है की हर महीने आपने क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करें आपने क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान करें आपने क्रेडिट कार्ड का 20% से 25% ही क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करें तो पाएंगे की आपका क्रेडिट स्कोर 4 से 6 महीने में 750 से ऊपर हो सकता है फिर आपको किसी भी बैंक में क्रेडिट कार्ड या लोन भी बड़ी आसानी से मिल सकता है

Kredit.Pe SBM बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्ज क्या क्या है

बैसे तो यह क्रेडिट कार्ड जिंदगी भर के लिए फ्री है लेकिन फिर भी हर क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्ज होते है जो इस प्रकार है

Max Card Limit to Customer 90% of FD amount
Max Cash Limit 50% of Credit limit
Credit Free Period (days) 45 Days
Fees/Interest/Min Due
Membership Fee (Rs.) 0
Annual Maintanance Fee (Rs.) 0
Annual Maintanance Fee Waiver Amount (Rs.) N/A
Interest Rate for Cash Transactions 3.5 % per month or 42%
Per annum
Interest Rate for POS/ECOM after credit free period 3.5 % per month or 42%
Per annum
Cash Advance Fee/ ATM Withdrawal Fee
2.5% of the amount
withdrawn or Rs 100
whichever is higher
Free physical statements count 0
Physical statement Fee 0
Late payment fee (Rs.)
5% of the outstanding
(Min Rs 50/- Max
Rs1000/-)
Min Due percentage for CASH transactions 5%
Min Due percentage for POS/ECOM transactions 5%
Min Due percentage for Interest 100%
Min Due percentage for Fees 100%
Card Replacement Fee (Rs.) Rs 299+ GST
Card Renewal Fee (Rs.)
Rs 199+GST
(Applicable for credit
limit under ₹4,500)
Card Cancellation (Rs.) Rs 499+ GST (First six
months)
Surcharge Fee 1%
Add on Card Fee N/

Kredit.Pe SBM बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें

अगर आप आपने Kredit.Pe क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते है तो आपको SBM बैंक से संपर्क करना होगा SBM के इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप बड़ी आसानी से आपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का अनुरोध कर सकते है 7 से 10 कार्य दिवसों में आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा और आपके FD का पैसा ब्याज सहित आपको वापस मिल जायेगा धन्यावाद

Leave a Comment