Credit Card To Bank Account Money Transfer Free Best App New

आज लगभग हर व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है जऐसे में अगर कभी इमरजेंसी में पैसा की आवस्यकता पड़ जाये तो हम क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते है लेकिन कुछ जगह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं की जा सकती तो ऐसे में हमें किसी ऐप से पेमेंट करके क्रेडिट का पैसा निकलने की आवस्यकता पड़ जाती है लेकिन आज के समय में बहुत से ऐसे ऐप है जिनको इस्तेमाल करके हूँ क्रेडिट कार्ड का पैसा निकाल सकते है लेकिन अधिकतर ऐप में हमें रेंट पेमेंट का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिये हम क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते है लेकिन आज कल लगभग हर बैंक ने आने क्रेडट कार्ड पर रेंट पेमेंट पर एक 1% से लेकर 3% फीस लगा दिया है तो यहाँ बहुत नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन आज में आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकते है बिना किसी चार्ज के
एप्लीकेशन का नाम क्या है
एप्लीकेशन का नाम है Bharat NXT इस ऐप के प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक डावनलोड है 4.7 स्टार का रेटिंग है
Bharat NXT क्या है
भारतएनएक्सटी एक व्यावसायिक भुगतान ऐप है. यह ऐप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान करने में मदद करता है. इस ऐप से आप क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
Bharat NXT ऐप से क्रेडिट कार्ड से पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें
सबसे पहले आपको Bharat NXT ऐप आपने मोबाईल फ़ोन में इंस्टॉल करना है Bharat NXT ऐप डावनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ऐप में अपना अकाउंट बनाये आधार कार्ड पैन कार्ड से kyc करें इसके बाद आपने क्रेडिट कार्ड ऐड करें फिर प्रोफाइल पर क्लिक करके My Payees पर क्लिक करके बैंक ऐड करें लेकिन ध्यान दे आप इस ऐप में खुद का बैंक ऐड नहीं कर सकते है तो आपको किसी और व्यक्ति का बैंक ऐड करना पड़ेगा अब आपको होम पेज पर पेमेंट के ऑप्शन मिलते है आप बिज़नेस पेमेंट या वेबडेर पेमेंट पर क्लिक कारके आपने पेमेंट कर सकते है पेमेंट होने के बाद आपका पैसा बैंक अकाउंट में मिल जायेगा अधिक जमकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करके ये वीडियो देख सकते है
Bharat NXT से फ्री में क्रेडिट कार्ड का पैसा कैसे निकालें
इसके लिए आपको bharat nxt कैश कमाना होगा आप इस ऐप को रेफर करके bharat nxt कैश कमा सकते है एक रेफेर का आपको 200 रूपए मिलता हर जिको आप रेफेर करेंगे उसको 100 रूपए मिलेगा जब आप पेमेंट करने जायेगे तो लास्ट पेज पर Classic का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप bharat NXT कैश इस्तेमाल करके आपने चार्ज हटा सकते है और फ्री में क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते है
Bharat NXT ऐप रेफेर कोड क्या है
रेफेर कोड 2ZA51L1 है अगर आप इस रेफेर कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको 100 रूपए का कैशबैक भी मिलेगा
भारतएनएक्सटी ऐप की विशेषताएं:पर क्लिक
बस कुछ सरल चरणों के साथ व्यापार भुगतान आसान हो जाता है
अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ें, प्राप्तकर्ता के बैंक खाते का विवरण भरें, और अपना भुगतान सफलतापूर्वक करें!
● BharatNXT पर GST भुगतान की विशेष सुविधा उपलब्ध कराएं
इस क्रेडिट कार्ड भुगतान ऐप के साथ समय पर GST भुगतान करें।
आपको बस एक चालान जनरेट करना है और अपने क्रेडिट कार्ड से जीएसटी का भुगतान करना है।
किसी भी विलंब शुल्क से बचने के लिए BharatNXT के GST भुगतान विकल्प के साथ आगे रहें।
● अपने वेंडर के भुगतान प्रबंधित करें – अपने वेंडर को विभिन्न ऐप्स से भुगतान करते-करते थक गए हैं?
हम इस विक्रेता भुगतान ऐप पर आपके वाणिज्यिक क्रेडिट कार्ड या सामान्य क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सीधे विक्रेताओं के बैंक खातों में भुगतान करने में आपकी सहायता करते हैं।
इस वेंडर भुगतान ऐप का उपयोग करके जटिल भुगतान विधियों को समाप्त करके अपने व्यवसाय को व्यवस्थित और विकसित करें।