Bank of Baroda Account ka negative balance remove kaise kare बैंक ऑफ बड़ोदा अकाउंट में माइनस बैलेंस कैसे हटाएँ

अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ोदा में कोई सेविंग या करंट अकाउंट है और उसमें माइनस बैलेंस हो गया है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की माइनस बैलेंस को कैसे हटाते है

बैंक माइनस बैलेंस क्यू करता है

इसके कई कारण हो सकते है जैसे बैंक अकाउंट में प्रॉपर मिनिमम एवरेज बैलेंस न रखना अगर आप आपने खाते में मिनमम एवरेज बैलेंस नहीं रखते है तो बैंक नॉन मेंटनेंस का चार्ज चार्ज काटेगा अगर अकाउंट में पैसा नहीं होगा तो अकाउंट में माइनस बैलेंस कर सकता है

अगर आपके अकाउंट में डेबिट कार्ड का चार्ज या SMS अलर्ट चार्ज या कोई और किसी प्रकार का चार्ज लग रहा है और उस टाइम पर चार्ज कटने के लिए पैसा अकाउंट में नहीं है तो कई बार बैंक उतना पैसा माइनस में डाल देता है

अगर आपने बैंक से लोन लिया है और अपने लोन का EMI टाइम पर नहीं भर पाते है तो ऐसे में भी बैंक अकाउंट में माइनस बैलेंस डाल सकता है

अगर आपके अकाउंट के खिलाफ किसी व्यक्ति ने कोई फ्रॉड का FIR या शिकायत कराया है तो पुलिस के आदेश पर भी बैंक अकाउंट में माइनस बैलेंस डाल सकता है किसी व्यक्ति से आपने कोई पेमेंट प्राप्त किया और उसने किसी के साथ कोई फ्रॉड किया है और उस अकाउंट के खिलाफ शिकायत की जाती है तो पुलिस आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है और अकाउंट को माइनस में भी डाल सकती है इसके अलाबा अकाउंट में माइनस बैलेंस होने के और भी कई कारण हो सकते है

बैंक में माइनस बैलेंस पर RBI का क्या नियम है

माइनस बैलेंस पर RBI का साफ साफ कहना है की कोई भी बैंक नॉन मेंटनेस चार्ज के कारण किसी ग्राहक के अकाउंट को शून्य राशि यानि माइनस बैलेंस में नहीं डाल सकता अधिकतम जीरो बैलेंस तक कर सकता है लेकिन फिर भी आज कल बहुत सारे बैंक अकाउंट में माइनस बैलेंस कर देते है RBI के नियम का PDF download करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बैंक ऑफ़ बड़ोदा अकाउंट से माइनस बैलेंस कैसे हटाएँ

अपने खाते से माइनस बैलेंस हटवाने के लिए सबसे पहले आप अपनी बैंक से संपर्क करें और पता करें की आपने खाते में माइनस बैलेंस क्यू हुआ है अगर आपके अकाउंट में माइनस बैलेंस बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने के कारण हुआ है तो आप अकाउंट से माइनस बैलेंस हतबाने का अनुरोध कर सकते है अगर बैंक अकाउंट से माइनस बैलेंस हटाने से इंकार करता है तो आप भारतीय रिजर्व बैंक के पास शिकायत कर सकते है RBI के पास शिकायत करने के लिए यहाँ क्लिक करें

माइनस बैलेंस वाले बैंक खाते को बैंक कैसे कराएं

RBI के नियम के हिसाब से अकाउंट बंद करते समय खाते में शून्य राशि होना चाहिए तो माइनस बैलेंस वाला अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले अकाउंट से माइनस बैलेंस हटवाना पड़ेगा उसके बंद अकाउंट को बंद करा सकते है अपना खाता स्थाई बंद करने के लिए आप अपनी ब्रांच से संपर्क कर सकते है और खाता बंद कर सकते है

माइनस बैलेंस बाले खाते को अगर बंद न करे तो क्या होगा

अगर आप अपने माइनस बैलेंस वाले अकाउंट को ऐसे ही छोड़ देते है और 2 साल तक कोई लेनदेन नहीं करते है तो बैंक आपके अकाउंट को फ्रिज कर सकता है और लम्बे समय तक अकाउंट में कोई लेनदेन नहीं होता है तो अकाउंट बंद टर्मिनेट भी हो सकता है

अकाउंट माइनस में जाने पर क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए

  1. अकाउंट को UPI ऐप से हटा देना चाहिए
  2. अकाउंट में कोई पैसा प्राप्त नहीं करना चाहिए
  3. अकाउंट से पैसा निकालने की कोशिस नहीं करनी चाहिए
  4. अगर अकाउंट लोन न भरने के कारण माइनस में गया है तो बैंक से बात करनी चाहिए
  5. अगर अकाउंट से कोई EMI कटना है तो बैंक चेंज कर देना चाहिए
  6. अगर अकाउंट के खिलाफ किसी के द्वारा कोई FIR या शिकायत की गई है तो पुलिस या बैंक से संपर्क करना चाहिए
  7. अगर अकाउंट मिनिमम बैलेंस न रखने के कारण से माइनस में गया है तो बिल्कुल भी डरना नहीं चाहिए

धन्यवाद

Leave a Comment