ANQ कार्ड क्या है ANQ Yes bank Credit Card What is ANQ Card and how to make it ?

ANQ Finance एक फाइनेंस कंपनी है जिसका प्ले स्टोर पर ऐप है ANQ कंपनी के पास अभी तीन प्रोडेक्ट है एक ANQ के पास खुद का X कार्ड नाम से प्रीपेड कार्ड है और यस बैंक के साथ मिलकर Pi & Phi नाम से दो क्रेडिट कार्ड भी लांच किये है

ANQ X प्रीपेड कार्ड क्या है

यह एक प्रीपेड कार्ड है जिसके जरिये ऑनलाइन एंड ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकता है ANQ X कार्ड Rupay नेटवर्क पर दिया जाता है तो इस कार्ड को ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है और ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है यह कार्ड Contactless Payments भी सपोर्ट करता है यह कार्ड Pine Labs द्वारा जारी किया जाता है ANQ X कार्ड से खर्चा करने पर कैशबैक भी दिया जाता है और कैशबैक डिजिटल गोल्ड के रूप में दिया जाता है जिसको आप बैंक अकॉउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है यह एक प्रीपेड कार्ड है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसा ANQ X कार्ड में ऐड करना पड़ता है इसके बाद आप इस्तेमाल कर सकते है इस कार्ड पर समय समय पर नए नए ऑफर भी चलते रहते है जिनसे खर्चा के साथ साथ अच्छी कमाई भी हो सकती है

ANQ X कार्ड कौन बना सकता है

  1. आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए
  2. भारतीय नागरिक होना चाहिए
  3. आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
  4. स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए
  5. मोबाईल नंबर होना चाहिए
  6. आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए

ANQ X कार्ड के फायदे क्या क्या है

  1. हर लेनदेन पर डिजिटल गोल्ड के रूप में कैशबैक मिलता है
  2. घर बैठे कार्ड बना सकते है
  3. 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है
  4. ऑनलाइन / ऑफलाइन कही भी भुगतान कर सकते है
  5. हर महीने नए नए ऑफर के जरिये अच्छी कमाई कर सकते है
  6. ANQ ऐप से 9% तक के डिस्काउंट पर गिफ्ट कार्ड खरीद सकते है
  7. कैशबैक को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
  8. X कार्ड वर्चुअल और फिसिकल दोनों तरीके से मिल जाता है
  9. यह एक फ्री कार्ड है कोई चार्ज नही है
  10. ANQ X कार्ड बनाने के बाद क्रेडिट कार्ड बह मिल सकता है

ANQ X कार्ड को कैसे बनायें

ANQ X कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको ANQ Gold Reward ऐप डावनलोड करना है यह अप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा ANQ ऐप डावनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ऐप डावनलोड करने के बाद ओपन करें कार्ड अप्लाई करें कुछ अपनी बेसिक जानकारी भरें ध्यान दे ANQ ऐप का Membership लेना होता है उसके बाद आप X प्रीपेड कार्ड और क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है बसे ANQ का Membership फीस 1499 रूपए है लेकिन आपको IPM5 डिस्काउंट डालने के बाद केबल 199 रूपए पेमेंट करना पड़ेगा 1399 रूपए का डिस्काउंट IPM5 कोड डालने से मिल जायेगा ध्यान रहे यह कोड डिस्काउंट बाले ऑप्शन में डालना है रेफेर कोड बाले ऑप्शन पर कुछ नहीं डालना है यह Membership फीस केबल एक बाद देनी होती है इसके बाद अपनी KYC करने के बाद कार्ड बना सकते है अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करके यह वीडियो देख सकते है

ANQ X कार्ड का क्या कोई शुल्क / चार्ज है

यह एक फ्री कार्ड है जिसका कोई चार्ज नहीं है न कोई जोइनिंग फीस और न ही कोई एनुअल फीस है

ANQ क्रेडिट कार्ड क्या है

ANQ कंपनी ने यस बैंक के साथ मिलकर Pi & Phi नाम से अपने दो क्रेडिट कार्ड लांच किये है यह क्रेडिट कार्ड रूपए नेटवर्क पर उपलब्ध है तो आप इन क्रेडिट कार्ड को UPI से भी लिंक कर सकते है बाकि इन क्रेडिट कार्ड पर आपको Up to 25% तक का कैशबैक Bounties के रूप में मिल जाता है ANQ क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सारी पात्रता Yes बैंक की पूरी करनी पड़ेगी क्यों की यह co branded क्रेडिट कदर है यस बैंक की तरफ से प्रदान किये जाते है इन क्रेडिट कार्ड को आप ANQ ऐप से अप्लाई कर सकते है

Leave a Comment