Airtel Payment Bank New Charges Hindi 2025 ! एयरटेल पेमेंट अकाउंट में कौन कौन से चार्ज लगते है जानिए विस्तार से

नमस्ते आज की इस पोस्ट में हूँ जानेगे की एयरटेल पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट पर क्या चार्ज लिए जाते है

एयरटेल पेमेंट बैंक में काफी सारे चार्जेज लिए जाते है जो इस प्रकार हैं

1. Account Facilitation Charges

खाता सुविधा शुल्क एयरटेल पेमेंट बैंक में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कराते है या पहले से एयरटेल पेमेंट बैंक का सेविंग अकाउंट इस्तेमाल करते है तो आपको Rs.100 खाता सुविधा शुल्क चार्ज देना होगा

2. Account Maintenance Charge

(AMC) charges  वह राशि है जो आपको airtel payment bank अकाउंट को चालू रखने के लिए हर तीन महीने में देनी पड़ती है।एयरटेल पेमेंट बैंक Account Maintenance Charge के रूप में अपने ग्राहकों से हर तीन महीने में Rs. 42 + 18% GST/Per Quarter देना होता है यानि Rs. 198.25 हर साल खाता रखरखाव शुल्क देना होगा

3. SMS Alert Charge

एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों से SMS अलर्ट चार्ज भी लगता है जो इस प्रकार है Rs. 0.3 + 18% GST/SMS

4. Cash Deposit / Load Cash Charge (Banking Points)

एयरटेल पेमेंट बैंक के अकाउंट में अगर आप एयरटेल (Banking Points) से Cash Deposit / Load Cash कराते है तो इस प्रकार चार्ज लिया जायेगा (रु.0 से रु.25,000 तक की राशि के लिए: निःशुल्क) (रु.25,000 – रु.50,000: जमा राशि का 0.5%) (50,000 रुपये से अधिक: जमा राशि का 0.75%)

Cash Withdrawal Charge

Cash Withdrawal चार्ज इस प्रकार है (रु.0 – रु.10,000 (प्रति माह संचयी लेनदेन): निःशुल्क) (10,000 रुपये से अधिक: निकासी राशि का 0.65%)

Cash Withdrawal via AEPS

अगर आप अपने आधार कार्ड के जरिये पैसा निकलते है (2 लेनदेन/दिन (अधिकतम), 10 लेनदेन/माह या 50,000 रुपये प्रति माह नकद निकासी (जो भी न्यूनतम हो), रुपये। 10,000 प्रति लेनदेन (अधिकतम)

Payment for IRCTC Train Booking (via Airtel Thanks

टिकट किराया का 1.8% (जीएसटी को छोड़कर)

Cash Deposit / Load Cash (Internet banking, Mobile App)

Free कोई चार्ज नहीं

Not

बाकी कुछ चार्जेज एयरटेल पेमेंट बैंक ने सेविंग अकाउंट से हटा दिए है जैसे Annual Subscription Charges – रु. 100 +18% जीएसटी (1 जुलाई 2024 से यह शुल्क लागू नहीं होगा) Account Operation Charge – रु. 15 + 18% जीएसटी/प्रति तिमाही (1 जुलाई 2024 से यह शुल्क लागू नहीं होगा)

Leave a Comment