एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में अकाउंट बंद कैसे करें How to C lose AU Small Finance Bank Account Online

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में अकाउंट बंद कैसे करें How to C lose AU Small Finance Bank Account Online

आज के डिजिटल ज़माने में हम आपने बैंक अकाउंट घर बैठे खोल सकते है लेखों किसी कारण से हमें आपने बैंक अकाउंट बंद करना पड़े तो ऐसे में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता हे अगर आप अपना एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में कोई बचत या चालू खाता बंद करना चाहते है तो आज इस पोस्ट में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में अकाउंट बंद करने की पूरी जानकारी देने वाले है

एयू बैंक में अकाउंट बंद करने का कारण

  1. बैंक बदलना
  2. अधिक बैंक अकाउंट होना
  3. बैंक की तरफ से चार्ज फीस ज्यादा लगाना
  4. सेवाओं में असंतुष्टि
  5. न्यूनतम राशि न रख पाना
  6. बैंक कर्मचार्यो से ख़राब सम्बन्ध
  7. बैंक शाखा की दुरी ज्यादा होना
  8. दूसरे सहर में ट्रांसफर हो जाना बहां बैंक की सर्विस न होना

इसके आलावा AU Small Finance बैंक अकाउंट बंद कराने का आपका कोई व्यक्तिगत कारण भी हो सकता है

AU Small Finance बैंक में अकाउंट बंद कराने से पहले कुछ महत्व पूर्ण बातें ध्यान रखें

  1. आपका अकाउंट सक्रिय होना चाहिए
  2. अकाउंट में नेगेटिव बैलेंस नहीं होना चाहिए
  3. अगर आपने AU बैंक अकाउंट का कही चेक दिया है तो उसको क्लियर हो जाने दें
  4. अगर आपने AU बैंक अकाउंट से कोई लोन का EMI काटता है तो EMI के लिए दूसरा बैंक लिंक करें

AU बैंक में अकाउंट बंद करने का चार्ज

  • Within 21 day = FREE
  • After 21 day to 1 year = 100 Rs.
  • After 1 year = FREE

अगर आप अकाउंट खुलबाने के 21 दिन के अंदर अकाउंट बंद करते है तो कोई चार्ज नहीं है फ्री में आपका खाता बंद किया जायेगाअगर आप 21 दिन के बाद और 1 साल के भीतर अकाउंट बंद करते है तो 100 रूपए चार्ज देना होगा अगर आप 1 साल के बाद अपने अकाउंट को बंद कराते है तो कोई चार्ज नहीं देना गोगा फ्री में अकाउंट बंद किया जाएगा

    AU बैंक में खाता बंद कराने के नुसकान

    बैसे तो AU बैंक में अकाउंट बंद कराने का कोई नुकसान नहीं है लेकिन अगर आपका AU बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसे आपने ऑनलाइन वीडियो kyc से खोला था तो आप ये अकाउंट बंद करने के बाद दुबारा अपना कोई ऑनलाइन अकाउंट नहीं खोल पाएंगे

    AU बैंक में अकाउंट बंद करने के लिए डॉक्यूमेंट

    1. आधार कार्ड
    2. पैन कार्ड
    3. अकाउंट क्लोज़र फॉर्म
    4. एप्लीकेशन

    AU बैंक में अकाउंट बंद करने का तरीका

    अकाउंट बंद करने के लिए आपको आपने AU बैंक के किसी भी ब्रांच में जाना है साथ में KYC डाक्यूमेंट्स ले जाना है ब्रांच में जाके आपको एक अकाउंट क्लोज़र फॉर्म भरना होगा ये अकाउंट क्लोज़र फॉर्म आपको ब्रांच से ही प्राप्त हो जायेगा या आप अकाउंट क्लोज़र फॉर्म यहाँ क्लिक करके डावनलोड लार सकते है फॉर्म में सारी जानकारी अच्छे तरीके से भरें फॉर्म के साथ अपने kyc डाक्यूमेंट्स लगाएं जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड अगर ब्रांच में आपसे एप्लीकेशन मांगी जाती है तो आप अकाउंट बंद करने हेतु एक आवेदन लिख सकते है ये सारे डाक्यूमेंट्स बैंक में जमा कर दे इसके बाद AU बैंक के अधिकारी आपके अकाउंट को बंद करने का अनुरोध डाल देंगे और आपका अकाउंट स्थाई रूप से बंद हो जायेगा

    क्या AU बैंक में ऑनलाइन अकाउंट बंद कर सकते है

    नहीं AU बैंक सुऱक्षा कारणों की बजह से ऑनलाइन अकाउंट बंद करने का सुविधा अभी उपलब्ध नहीं करता है अगर भविष्य में ऑनलाइन अकाउंट बंद करने की सुविधा बैंक की ओर से उपलब्ध कराई जाती है तो आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके पता कर सकते है

    • अगर जॉइंट अकाउंट है तो कैसे बंद कराएं – जॉइंट अकाउंट बंद करने के लिए सभी की सहमति होना चाहिए और सभी को ब्रांच में जाना होगा
    • अकाउंट बंद होने में कितना समय लगता है – AU बैंक में 3 कार्य दिवसों से लेकर 7 कार्य दिवसों के भीतर अकाउंट बंद हो जाता है
    • AU बैंक में अकाउंट को कब बंद करा सकते है – आप अपने अकाउंट को कभी भी बंद करा सकते है
    • AU बैंक में कब अकाउंट को बंद कराना चाहिए – अगर आप अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करते है तो बंद करा देना चाहिए
    • AU बैंक में अगर अकाउंट बंद करते है तो खाते में रखे पैसे का क्या होगा – अगर आप अपना अकाउंट बंद करते है तो आपका सारा पैसा आपको बैंक की तरफ से नगद या दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है या आप अकाउंट को बंद करने से पहले खुद भी निकल सकते है
    • AU बैंक में अकाउंट बंद करने के बाद ATM कार्ड चेक बुक पासबुक का क्या करें – आप अकाउंट बंद कराने के बाद आपने ATM कार्ड चेकबुक पासबुक को नस्ट कर सकते है

    Leave a Comment